Team uklive
टिहरी : रविवार को नई टिहरी ब्यापार मण्डल ने सुमन पार्क मे दिवंगत ब्यापारी रमेश बड़ोनी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक जताया.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि हमारे बीच से अचानक हमारे ब्यापारी का जाना बेहद ही दुःखद है. दुःख की इस घड़ी मे पूरा ब्यापार मण्डल उनके परिवार के साथ खड़ा है.
वहीं जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल एवं प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक ने कहा कि रमेश बड़ोनी शांत और नेक दिल ब्यक्ति थे उनका हमारे बीच से अकस्मात चले जाना बहुत ही दुःखद है. हम भगवान से पुण्य आत्मा को अपने चरणों मे जगह देने की प्रार्थना करते हैं.
सभी ब्यापारीयों ने दो मिनट का मौन रख पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की.
इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक, पूर्व ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश डुइंडी,विनोद डोभाल, मायाराम थपलियाल, रमेश पंवार, शीतल, हरिकृष्ण लाम्बा, सोनी वस्त्र, अर्णव गिफ्ट,जयेन्द्र पंवार, सचिन ओबरॉय, मोहित गारमेंट, दीपक हार्डवेयर, भरत राणावत, रोशन थपलियाल, सहित काफी संख्या मे ब्यापारी उपस्थित रहे.

