संवाददाता : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का धरना 84 दिन और क्रमिक अनशन 64 दिन भी जारी हैं .
चार धामों के पुरोहितो के समर्थन में उतरे यमनोत्री विधानसभा से काँग्रेस के नेता संजय डोभाल. संजय डोभाल ने देवस्थानम बोर्ड को काला कानून मानते हुए कहा. सरकार द्वारा ये काला कानून जो चार धामों के पुरोहितो के ऊपर थोपा गया है. ये निंदनीय है. साथ ही संजय डोभाल ने कहा जैसे ही हमारी सरकार आती है. हम इस काले कानून को तुरंत हटा देंगे.
संजय डोभाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा. सरकार के पास अभी भी थोड़ी सी बुद्धि बची है. तो इस काले कानून को हटा देना चाहिए .
संजय डोभाल नेता काँग्रेस यमनोत्री विधान सभा



