संवाददाता : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : प्रयागराज से गंगा सागर और उसके बाद गंगा किनारे होते हुए गौमुख के लिए गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूकता का संदेश लेकर गंगा परिक्रमा के तहत 4250 किमी की पदयात्रा पूरी कर दिल्ली निवासी 50 वर्षीय इंदु(इंद्रा कुमारी)आज गंगोत्री धाम पहुंची ।
इंदु पर्वतारोही ने उत्तरकाशी से गंगा किनारे पद यात्रा करते हुए. गंगनानी ब्रिज से गंगा नदी कि बायीं और से भंगेली से डबरानी पास करते हुए अननेम माउन्ट जिसकी ऊंचाई 12500 फिट है. उस पर चढ़ाई कि. इस अननेम माउन्ट को अभी तक किसी महिला पर्वतारोही ने इस पर चढ़ाई नहीं कि थी.
इस महिला पर्वतारोही के साहस को देखते हुए इस अननेम माउन्ट का नाम दर्ज किया गया है इंदु टॉप के नाम पर .यह नाम स्नो स्पाइडर के लीडर विष्णु सेमवाल ने दिया .इस पर अभी तक किसी महिला पर्वतारोही ने चढ़ाई नहीं कि थी. इन महिला पर्वतारोही के साथ है स्नो स्पाइडर कि टीम जिसके लीडर विष्णु सेमवाल है. जो एक पर्वतारोही (एवरेस्ट विजेता )है.
इस टीम में स्नो स्पाइडर से लीडर विष्णु सेमवाल (एवरेस्ट पर्वतारोही )नकुल व् स्टाफ इस गंगा परिक्रमा को पूर्ण कर रहे है.



