अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आगाज

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : शनिवार को नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के द्वारा दिनाँक 04-09-2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0  का आयोजन बादशाहीथौल से राजकीय इंटर कॉलेज रानीचौरी तक कराया गया, लगभग 120 से भी अधिक संख्या में युवाओं ने दौड़ में प्रतिभाग किया, जिसमे अरुण उनियाल ने प्रथम स्थान, अंशुल्  सजवाण ने द्वितीय एवं राहुल बेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप मे राज्य निदेशक   उमेश शहानी व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 प्रमोद उनियाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान कर उन्हें खेल के प्रति जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया। नमामि गंगे जिला सयोंजक, भाजपा अक्षत पवन विजलवान,  ब्लॉक प्रमुखा चंबा  शिवानी बिष्ट, जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजलवान, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे (NYKS)- अरुण उनियाल, NYV- सुमित रावत, प्रवेश कोठारी, मोहन रावत, स्वाति मल, ऋतिका डोभाल, अनिल हटवाल, स्मिता, सूरज जोशी, सचिन लाल तथा जिला सयोंजक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन सजवाण, मिश्रा  आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top