रिपोर्टिंग :;सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली :: पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने क्षेत्र का भ्रमण कर अपने साथियों के साथ जनता से रूबरू हुए उनकी समस्याओं को जाना और मौके से ही दूर भास पर अधिकारियों को ग्रामीण जनता की समस्याओं के निदान के किए कहा.
पूर्व बिधायक भीमलाल आर्य छेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता से टीम भावना के साथ काम कर रहे हैं।
आज वे नैलचामी क्षेत्र के गौरिया मुयाल गांव, मूलगढ, होलटा, चकरेडा, ओडाधार, बडियारगांव, चिरबिटिया आदि गाँव में जनसम्पर्क कर लोगों की समस्या का संज्ञान लिया.
अपार जनसमर्थन देकर लोगो ने भीमलाल आर्य को 2022 के लिए अपना आशीर्वाद दिया।



