कवि सोमवारी लाल सकलानी की कलम से
टिहरी : स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के तहत कार्य गतिमान है।लगभग डेढ़ सौ पोस्टर कैलेंडर बना चुका हूं। 02 अक्टूबर तक 500 कविता पोस्टर कैलेंडर बनाने का लक्ष्य है । यह कार्य अपनी आत्म संतुष्टि के लिए कर रहा हूं। यदि समाज को इस पहल /अभियान से आंशिक लाभ भी मिलेगा तो यह भी एक उपलब्धि होगी।
पुराने कैलेंडर्स उपलब्ध हो रहे हैं। फुर्सत के क्षणों में यह कार्य करता हूं। मन को तसल्ली होने के साथ-साथ घर, गांव, शहर के लोग भी प्रेरित हो रहे हैं। साथ ही बच्चों में इस मिशन के प्रति एक जागरूकता आएगी।
मैं चाहूंगा कि यह बात प्रशासन के संज्ञान में आए और वृहद स्तर पर बैनर पोस्टर बनाने में, मेरे रचित कविता नारों का उपयोग और बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
सन 2012 में जब मैंने अपने विवाह के रजत जयंती समारोह स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया था तो मेरे दिए गए नारों को तत्कालीन अध्यक्ष (नगर पंचायत चंबा, टिहरी गढ़वाल ) सूरज राणा के द्वारा बड़े-बड़े बोर्ड बनाकर प्रत्येक वार्ड में जन जागरूकता के लिए लगाए गए थे ।जो आज भी विद्यमान हैं। जिससे कालांतर में चंबा स्वच्छता के प्रति जागरूक नगर बना। विगत वर्ष इसे ओ एफ एफ प्लस श्रेणी में सम्मिलित किया गया। चंबा नगर पालिका परिषद पुरस्कृत हुई।
मैं केवल प्रेरक के रूप में यह कार्य कर रहा हूं।अपने समस्त साथियों का आभार प्रकट करना चाहूंगा ,जो इस कार्य में मेरा प्रोत्साहन करते हैं। यह छोटा सा विजन है बड़ा मिशन तो शासन ,प्रशासन या एनजीओ ही चला सकते हैं, जिनके पास आर्थिक संसाधन मौजूद हैं।
क्रियात्मक कार्य फलीभूत हो रहा है। विगत 3 दशकों से स्वच्छता के जन जागरूकता अनेक कार्य छोटे स्तर पर मेरे द्वारा किए गए हैं जो कि समय-समय पर जागरूकता लाने में सहयोगी बने हैं।आज भी कई लोग "झोला वाला मास्टर" कह कर भी पुकारते हैं और सम्मान भी देते हैं।
स्वच्छता मिशन के अलावा सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ ,जल संचय -जीवन संचय ,कोरोना महामारी के विरुद्ध जन जागरूकता आदि के भी यथा समय पोस्टर बना रहा हूं। चंबा के बाद अब नई टिहरी, विकासखंड मुख्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी इन पोस्टरों को लगाया जाएगा।



