वोट स्वामी एवं टाडा कर्मचारीयों की बैठक हुई संपन्न, 18 अगस्त को होगा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : रविवार को  समस्त वोट स्वामी  और टाडा कर्मचारियों की बैठक अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी  जयवीर नेगी   की अध्यक्षता में वोट स्वामियों व वोट यूनियन की बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि टिहरी झील में यूनियन की शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को होना सुनिश्चित हुआ है  साथ ही अन्य कई निर्णय व माँग रखी गयी  जिनमे प्रमुख मांगो मे  वोट ऑपरेटरों के साथ-साथ हेल्परों को भी सरकार द्वारा राहत दिया जाना ,  बोटिंग प्वाइंट में जेटी बढ़ाना, सफाई कर्मी व सुरक्षाकर्मी टाडा द्वारा स्वयं से रखना,  शवदाह  को गाज़ना में ही अंत्येष्टि किया जाना,  वोटिंग पॉइंट मे लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाए  जाना,  प्रदूषण शीघ्र बोटिंग प्वाइंट में ही करवाया जाना, सभी वोट मालिकों को शीघ्र अति शीघ्र लाइसेंस दिए जाना, एक कंपनी के साथ करार कर सभी बोट मालिकों की सर्विसिंग वोट्स ठीक करवाना, ऑफिस कोटी में खोला जाए व यूनियन का ऑफिस शीघ्र मिले,  जेट अटेक, जेट स्की ,वोट लाइसेंस परिवर्तन करने की अनुमति, झील में जाने के रास्ते ठीक किए
 जाना,  टाडा की फीस को कम किया जाना,  यूनियन की आमदनी बढ़ाई जाना है. 

 ज्ञापन देने वालो में संरक्षक कुलदीप सिंह पंवार, अध्यक्ष नरेंद्र रावत, सचिव जितेंद्र नेगी,कोषाध्यक्ष  अजय राणा, सलाहकार सुरेंदर मुंडानी , गब्बर पंवार, बिरेन्द्र नेगी, मनोज रावत, लोकमान रावत, प्रमोद नेगी, प्रमोद शाह, मलिगा, मनीष नेगी, प्रवीन रावत, साहिल, जसपाल सिंह, जयपाल, अनूप पंवार रणजीत चौहान, आदि सभी  वोट मालिक शामिल रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top