रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी को बद्रीनाथ मुख्यालय जोशीमठ स्थानांतरित किए जाने के संबंध में कहा है कि मै मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी जो कि पूर्व में प्रतापनगर जाखणीधार एवं चंबा आदि क्षेत्रों में निर्माण एवं विकास कार्यों को क्रियान्वित करता था किंतु उत्तराखंड शासन द्वारा इस खंड को डोबरा चांटी क्षेत्र के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु डोबरा चांटी परियोजना क्रियान्वयन इकाई में परिवर्तित किया गया था.
उन्होंने बताया कि इस शासनादेश में यह भी उल्लेख था कि उक्त सेतु का कार्य पूर्ण होने के उपरांत समस्त कार्मिकों की निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी में पुनः तैनाती कर दी जाएगी.
आदेश के अनुपालन में इस खंड के सभी विकास कार्य को प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी एवं निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग चंबा को स्थानांतरित कर दिया गया था किंतु डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद अभी तक कार्मिकों की तैनाती लोक निर्माण विभाग नई टिहरी नहीं की गई है जबकि पांच वर्षीय अनुरक्षण एवं देख रेख के कार्य को संपादित किया जाना अभी शेष है.
पूर्व पर्यटन मंत्री धने ने कहा कि शासनादेश के अनुसार डोबरा चांटी परियोजना क्रियान्वयन इकाई को इस खंड एवं कार्मिकों सहित श्री बदरीनाथ धाम के निर्माण /पुनर्निर्माण कार्य हेतु जोशीमठ स्थानांतरित करने के आदेश पारित किए गए हैं जिससे स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है.
धने ने मुख्यमंत्री से डोबरा चांठी पुल निर्माण हेतु गठित पीआईयू को समाप्त करने हेतु निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी को पुनर्जीवित किए जाने के आदेश निर्गत करने एवं खंड का मुख्यालय डोबरा
अथवा प्रतापनगर स्थापित कर उक्त पुल का रखरखाव, झील के चारों ओर रिंग रोड, पर्यटन विकास के कार्यों एवं प्रताप नगर विधानसभा की सड़कों को इस खंड में सम्मिलित करवाने की मांग की है.



