रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में , खेल के मैदान की समस्या के लिये जूझ रहे शहर के युवाओं के पक्ष में एक मुहीम "आओ युवाओं, मैदान चलें.." शुरू की गई है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के मैदान से जोडना एवम् खेल स्टेडियम बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने हेतू प्रयास करना है ,
इस मुहीम के अंतर्गत मंच के साथी टिहरी जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक तृप्ति भट्ट से बौराड़ी स्टेड़ियम में चल रही अप्रिय गतिविधियों पर जनहित में रोक लगाने हेतू गुहार लगाई थी , जिसपर कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक-टिहरी तृप्ति भट्ट के आदेश पर स्टेडियम में वाहन चलाने और किसी भी प्रकार का नशा करने पर रोक लगाई गई , जिस हेतू स्थानीय युवायों ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक-टिहरी तृप्ति भट्ट को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया !
इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा , कि इस मुहीम से हम ज्यादा से ज्यादा युवायों को जोडने का प्रयास कर रहे हैं !
जिसको आगे बढ़ाते हुये टीम कलाम युवाओं के बीच पहुँच रही है ,
युवाओं का उत्साह देखने लायक है , मुहीम को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है, युवाओ को जोडने के लिये हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा !
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश नेगी, शाद हसन , शहर अध्यक्ष विपिन जैन ,जिला उपाध्यक्ष-सतीश बलूनी, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , सूरज, राहुल बूटोला, यूवी, अखिल , निखिल , अर्जुन बलूनी,
संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाई , दिवाकार बेलवाल आदि उपस्थित थे !



