रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी :-स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय प्रताप इंटर कलेज बौराड़ी में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। वहीं
जनपदभर के सरकारी/गैरसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिला मुख्यालय पर न्यायालय में जिला जज, जिला कार्यालय में जिलाधिकारी, पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी ने ध्वजारोहण किया व मिष्ठान वितरण किया गया।
प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में ध्वजारोहण के उपरांत प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक धन सिंह ने राजकीय कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 राजस्व विभाग के कार्मिकों को सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पीढ़ी भाग्यशाली है कि उनको आजाद हिंदुस्तान मिला है। उन्होंने कहा कि जिस देश में हम आजादी से रह रहे हैं, खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं विचरण और व्यापार कर पा रहे हैं। यह सब देश के उन महान नायको/विभूतियों की देन है जिन्होंने इस देश की आजादी की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्हीने कहा कि आजद देश भारत की आन बान शान को बरकरार रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने दुनिया में देश का मान बढ़ाने, देश से दो संविधान, दो विधान व दो निशान (धारा 370) को हटाने पर भारत सरकार के साहसिक फैसलों की भी सराहना की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण व विधायक धन सिंह नेगी ने अपने संबोधन में देश-प्रदेश-जनपद के वीर शहीदों को याद करते हुए जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डॉ संजय जैन, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी रविन्द्र ज्वनठा, प्रमुख जखनीधार सुनीता देवी, प्रमुख चम्बा सही शिवानी बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली, जिला अध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, बेबी असवाल के अलावा अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।