रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
गजा : रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तहसील गजा , सरस्वती शिशु मंदिर गजा , नगर पंचायत गजा , ओमकारानंद जूनियर , शिखर स्कालरस एकेकेडमी , इंटरकालेज , सहकारी बैंक , डाकघर गजा सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण किया गया तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया । सरस्वती शिशु मंदिर गजा में प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने नन्हें मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधित किया । तहसील गजा के राजस्व निरीक्षक उपेन्द्र सिंह राणा को बेहतरीन कार्य करने पर आज जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी में जनपद के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत व टिहरी विधायक धनसिंह नेगी ने उपेन्द्र सिंह राणा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत गजा ने उत्तराखंड शहीद आंदोलनकारी बेलमति चौहान के चौराहा स्थित स्मारक को सजाया.