पुरोहितो द्वारा 64 वें दिन भी देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना जारी. गावों में महांपचायत की तैयारी में जुटे

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 

  उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ  तीर्थ पुरोहितों का धरना 64 दिन और क्रमिक अनशन 44 दिन भी जारी रहा. सभी तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार से शीघ्र देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं .

 गंगा पुरोहितो का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ काफी लम्बे समय से धरना देते हुए कहा. ये देवस्थानम बोर्ड एक काला कानून हैं. जिसे सरकार ने हमारे ऊपर जबरन थोपा हैं. इस काले कानून को धामी सरकार जल्द से जल्द हटाए. 

 वही गंगा पुरोहित ने कह दिया हैं. अगर ये काले कानून नहीं हटाए जाते हैं. आने वाले समय में गाँवों में जाकर महापंचायत किया जायेगा. ग्रामीणों को इस काले कानून के बारे में बताया जायेगा.सरकार अभी नहीं समलती हैं तो आने वाले समय में सरकार को माँ गंगा का अभिशाप लगेगा. जो कि सरकार के लिए नुकसान देह होगा. 



            गंगा पुरोहित



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top