Team uklive
उत्तरकाशी : गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशिय स्वायत सहकारिता में शामिल 14 गांव का एक बोर्ड बना है जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार की और प्रोत्साहित करना है।
सन्दीप राणा संयुक्त सचिव इको टूरिज्म गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशिय स्वायत सहकारिता ने बताया कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अच्छे विकल्प मिल सकते हैं।
गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशिय स्वायत सहकारिता सेल्प हेल्प संस्था देहरादून और सिक्योर हिमालय परियोजना एवं क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
आज भुक्की बाजार में भुक्की गांव में उपलब्ध होम स्टे की जानकारी का एक बोर्ड लगाया गया।
सन्दीप राणा जी ने बताया कि गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशिय स्वायत सहकारिता सेल्प हेल्प संस्था देहरादून और सिक्योर हिमालय परियोजना के साथ मिलकर हम हर गांव में जो इस परियोजना से जुड़े हैं
उन गांव के बाजार में उन गांव में उपलब्ध होम स्टे की जानकारी का बोल्ड लगाएंगे जिससे गांव के पंजीकृत होम स्टे स्वामियों को इसका लाभ मिल सके और पर्यटकों को भी होम स्टे तक पहुंचने में आसानी हो।



