हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति ने पौधरोपण कर श्रुति रावत को उत्तरकाशी बालिका गौरव सम्मान से नवाजा

Uk live
0

 Team uklive


उत्तरकाशी :  हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति द्वार पौधारोपण कर कर्तव्य मंच की सदस्य व गोरसाली निवासी कुमारी श्रुति रावत को उत्तरकाशी बालिका गौरव सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्रुति रावत ने दो बड़े साईकिलिंग अभियानों - ट्रांस हिमालयन साईकिलिंग एक्सपीडिशन (5700किलोमीटर) व मनाली, लेह, श्रीनगर साईकिलिंग एक्सपीडिशन (1500किलोमीटर) को सफलता पूर्वक पूर्ण किया है। श्याम स्मृति वन के संस्थापक प्रताप सिंह पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी ने कहा कि श्रुति रावत का यह साहसिक प्रयास सराहनीय है व इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। 

इस अवसर पर प्लान इंडिया के प्रोजेक्ट प्रबन्धक गोपाल थपलियाल, सुभाष चन्द्र नौटियाल, डाॅ. प्रेम पोखरियाल, शुभम पंवार, सत्येन्द्र नौटियाल तथा डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top