रिपोर्टिंग: सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली : आज घनसाली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अभिभावकों के साथ इस सत्र की प्रथम बैठक सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उदय सिंह पवांर ने की है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली के द्वारा विद्यालय संचालन से पूर्व अभिभावको के साथ संगोष्ठी व सम्मेलन का का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य गणों चंद्र किशोर मैठाणी, प्रबंधक ,उदय सिंह पवार, नत्थी सिंह रावत, अजीत पाल सिंह बिस्ट प्रधानाचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह, प्रबंधक श्री चंद्र किशोर मैथानी ने अभिभावकों को सजग रहने को तथा अपने पल्यों को ध्यान देने की बात कही है ।
वही सम्मेलन में मौजूद सत्य प्रकाश ढौंडियाल ने विद्यालय के संस्कार, शिक्षा पर जोर दिया। प्रबंधक ने कहा कि कम मात्रा में अभिभावकों ने शिरकत किया जिससे सन्देश सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। प्रबंधन समिति व शिक्षा समिति के द्वारा विद्यालय के विकास के चर्चाओं के साथ जो विद्यालय का उच्चतम कोटि का परिणाम रहा है। उसको भी प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह बिष्ट के द्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया।सरकार के शासनादेश के अनुसार स्कूल खुलने से पूर्व हुई अभिभावक संघ के सम्मेलन , संगोष्ठी का आयोजन प्रबंधन समिति कीउपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर मैठानी व अभिभावक संघ तथा प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य गण मौजूद रहे हैं। चन्द्र किशोर मैठाणी के द्वारा स्कूल प्रबंधन की जो पूर्व से व्यवस्था डगमगा गई थी उसे दुरुस्त करने के लिए विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य से कहा कि आने वाले सत्र में विद्यालय की स्थिति में सुधार करे और जनसंपर्क कर अपने प्राचार्य टीम के साथ आचार्यो के साथ जागरूकता के साथ कार्य करें ।उन्होंने खेद जाहिर किया पूर्व की स्थिति में सुधार लाए जाएं और उसे पुनः दोहराया नहीं जाए। प्रधानाचार्य ने बताया कि 2 अगस्त से विद्यालय कोविड-19 नियमों के तहतखोले जाएंगे। शादी पर विद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य आचार्य कहां पर स्थित है।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मुकेश शाह मोर सिंह रावत मोर सिंह रावत जी देव प्रसाद भट्ट राकेश डंगवाल केदार सिंह रामविलास नारायण की मोटी प्रदीप विपिन सत्य प्रकाश जी तथा संचालन जय कृति सिंह रावत ने किया है इस दौरान सभी आचार्य बंधुओं उपस्थित रहे ।



