रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरोग्य मित्र प्रशिक्षण सेवा का शुभारंभ किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देवप्रयाग से इसका आरंभ करते हुए स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते संघ के जिला प्रचारक मोहन ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की सम्भावना के कारण हमें अभी से सचेत होना है । संघ पूरे देश भर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है । इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कोविड -19 से सम्बन्धित सुरक्षा , सतर्कता , नियंत्रण , एवं प्रबंधन से संबंधित जानकारियां एवं प्रशिक्षण स्वयं सेवकों को दिया जायेगा ।जिससे समाज के सभी क्षेत्रों व ग्रामीण स्तरों पर जन जागरूकता फैलाई जा सके ।अभी यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर स्वयं सेवकों को दिया जा रहा है ।इसके पश्चात खंड स्तर , मण्डल स्तर , ग्राम स्तर पर दिया जायेगा ।जिससे समाज के सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता फैलायी जा सके ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह राकेश बडोनी ने कोरोना की सामान्य जानकारी के साथ कोविड -19 के लक्षण , उसके उपचार भापलेने के तरीके , मास्क का महत्व , टीकाकरण , योग प्राणायाम , आदि विषयों पर चर्चा की ।
इसमें सुरेश भैया , राकेश टोडरिया , भगवती कोठियाल , राकेश गुसाईं , डा अशोक मंदोला , विनोद भट्ट , डा शिवचरण पुंडीर , ज्योति कैंतुरा , अशोक तिवारी , हर्षपाल सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



