Team uklive
टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन दिवसीय "विचार मंथन शिवर" में प्रतिभाग करने के बाद वापस नई टिहरी लौटे "आउटरीच कमेटी" के अहम सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ने प्रेस बयान में कहा कि" प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस विचार मंथन शिवर में 12 समितियों, के लगभग180 वरिष्ठ अनुभवी नेताओ ओर पार्टी के आनुषंगिक संघठनो ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार 12-12 घण्टों तक बैठकर देश प्रदेश के ज्वलन्त मुद्दों पर न केवल परिचर्चा की बल्कि हर महत्वपूर्ण समिति ने अपना प्रजेन्टेशन शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किया ।
प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी, नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी, राज्य सभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा,सह प्रभारी दीपिका पांडे जी, राजेश धर्माणी जी, सहित कार्यकारी अध्यक्षगण,तिलक राज बेहड़, प्रो. जीत राम, रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, सहित फ्रंटलो के अध्यक्षगणो के समक्ष हर मुद्दे पर चर्चा हुई ।
कर्मचारियों,किसानों,बेराजगारों,राज्य निर्माण आंदोलनकारियों, भू कानून, उपनल कर्मियों, अतिथि शिक्षकों, पुलिसबल, मेडिकल ओर पैरा मेडिकल स्टाफ, आँगनीवाड़ी,आशा बहनों के वेतनमान सहित अधिवक्ता कल्याण,महिला सुरक्षा, सहित अनेकों विषयों पर पार्टी ने व्यापक जनहित के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया।
भाजपा के प्रचण्ड बहुमत की भारी विफलता से चारों ओर समाज मे रोष व्याप्त है, हताशा ओर निराशा में भाजपा ने तीन तीन मुख्यमंत्री बना दिये, ओर तीनों मुख्यमंत्री जनता की सेवा में खरे नही उतरे है,
भाजपा कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है, ओर अब छल कपट कर कुचक्र रचने के लिए जनता में नए नए जुमले छोड़ रही है।
जनता महंगाई, आपदा ओर कोविड के कारण परेशान है, किंतु डबल इंजन की सरकार लगातार मंहगाई बढ़ा रही है,आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता नही चुनेगी, चूंकि जनता ने भाजपा को देश, प्रदेश, जिला और ग्राम स्तर तक प्रचण्ड बहुमत देकर भलीभांति आजमा लिया है.
भाजपा ने बेरोजगारी, कुम्भ घोटाला, पुस्तकालय घोटाला, कर्मकार बोर्ड घोटाला, सहित कोविड में भारी कुप्रन्धन का दंश प्रदेश की जनता को दिया है, जिसे जनता कभी माफ नही करेगी।



