पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आपदाग्रस्त गाँव कंकराड़ी व मांडों में प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री की वितरित

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी : बीते 18 जुलाई को बाड़ागड्डी क्षेत्र के शीर्ष पर बादल फटने की घटना से हुई अतिवृष्टि से इस क्षेत्र में भारी जानमाल की क्षति हुई है। बाढ़ से बेघर हुए लोगों का दुख-दर्द बांटने के लिए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। 


आज सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व गंगोत्री विधायक ने कंकराड़ी व माण्डो गांव के प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया।

 इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी तथा इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से भी बात की। पूर्व गंगोत्री विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


 इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से लोगों के आशियाने ढह गये है, आवासीय भवनों में मलवा घुसा हुआ है, ग्रामीण अन्यत्र शरण लिए हुए है, ऐसे समय पर अति प्रभावित कंकराड़ी एवं मांडों गांव के प्रभावितों को पूर्व गंगोत्री विधायक ने अपने निजी व्यय से खाद्य सामग्री वितरित की। 

इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, अवतार सिंह, बचन सिंह, बिहारी लाल, नवीन गुसाईं आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top