रिपोर्ट :वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड वन विकास निगम के उत्तरकाशी स्थित लौगिंग प्रभाग कार्यालय को बंद कर टिहरी लौगिंग प्रभाग में समायोजित किये जाने के विरोध में वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के स्थानीय कर्मी मुखर।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण से मिलकर स्थानीय कर्मियों ने इसे यथावत रखने की मांग का ज्ञापन सौंपा, जिस पर पूर्व गंगोत्री विधायक ने प्रदेश के वनमंत्री एवं सचिव वन को पत्र देकर उक्त कार्यालय को यथावत रखे जाने की मांग की।
साथ ही यथोचित कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की बात कही।



