रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : टिहरी वन प्रभाग टिहरी रेंज चापड़ा अनुभाग के अंतर्गत ग्राम कोटी मेहरूकी एवं ग्राम मजखेत, ग्राम कांतसी मे वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बिभिन्न प्रजाति के फलदार एवं चारा प्रजाति के पौधों का रोपण वन बिभाग एवं ग्रामवासियो द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कोटी मेहरू रणवीर सिंह महर, ग्राम प्रधान मझखेत रविंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान कांसी गीता देवी, वन बिभाग से वन दरोगा प्रेमलाल डोभाल,समस्त दरमियान सिंह रावत वन बीट अधिकारी एवं समस्त ग्रामवासियो द्वारा पौध रोपण करते हुए वनों के संरक्षण का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर सरपंच मदन सिंह, सोबन सिंह, वीरेंद्र सिंह, रीना देवी, कमला देवी, सुरेश दास, प्यार सिंह, मकान दास, विमला देवी आदि उपस्थित रहे.



