टिहरी ब्यापार मण्डल एवं होटल एशोसिएशन के शिस्टमण्डल ने पर्यटन निदेशक से की भेंट

Uk live
0

Team uklive

नई टिहरी :  निदेशक अवस्थापना संदीप खंडूरी आजकल वेव कंसल्टेंसी सर्वे के तहत टिहरी दौरे पर है. श्री खंडूरी ने बताया हमारे द्वारा आजकल पर्यटन की दृष्टि से टिहरी छेत्र का भ्रमण किया जा रहा है. सर्वे की रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी जिसके आधार पर टिहरी जिले मे पर्यटन को बढ़ाने के लिए कार्य किया जायेगा. 

इसी को  देखते हुए गुरुवार को टिहरी ब्यापार मण्डल, होटल एशोसियेशन के पदाधिकारीयों का एक शिस्टमण्डल निदेशक से मिलने पहुंचा जिसमे शिस्टमण्डल ने उनके सम्मुख अपने अपने विचार रखें. 

होटल ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश डोभाल, ब्यापार मण्डल टिहरी के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, ब्यापार मण्डल के जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल ने अपने अपने सुझाव निदेशक के सम्मुख रखें. 

जिनमे कोटी कॉलोनी से प्रस्तावित रोपवे को नई टिहरी के  देवी धार पिकनिक स्पॉट तक जोड़ा जाए एवं एक स्टॉपेज जेल रोड पर स्थित बद्री पंडा आईटीआई के ऊपर निर्मित किया जाए. 


 ढाईजर में स्थित वन विभाग की चौकी से देवीधार  पिकनिक स्पॉट तक ट्रैकिंग रूट बनाने के साथ ही छमुंड से  देवीधार तक ट्रैकिंग रोड बनाया जाए. 


 नई टिहरी के प्रवेश द्वार ढाईजर में पर्यटक स्वागत केंद्र बनाने के साथ ही नई टिहरी के ढाईजर गधेरे पर कृत्रिम झील निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाए. 

 वन विभाग के सहयोग से ढाईजर  के समीप इको पार्क, भामाशाह वाटिका के समीप इको पार्क तथा टिहरी बांध वन विभाग की नर्सरी स्थल पर इको पार्क निर्माण करना 


 साथ ही नई टिहरी नगर को  यात्रा रूट से जोड़ा जाए समीपवर्ती गांव जलेडी, केमसारी,  को सड़क मार्ग से जोड़ा जाये. 

 इसी के साथ पूर्व प्रस्तावित सुरकंडा,  कुंजापुरी, चंद्रबदनी पर्यटन सर्किट से पौराणिक सूरी देवी मंदिर नई टिहरी को जोड़ा जाए.

 नई टिहरी नगर में सांस्कृतिक केंद्र एवं संग्रहालय के लिए पूर्व चयनित भूमि पर उक्त भवन को  प्रस्तावित किया जाए. 

 ऐतिहासिक पौराणिक टिहरी नगर की स्मृति मे  टिहरी को प्रतिकृति बनाया जाए. 

नई टिहरी नगर के पूर्व प्रस्तावित मास्टर प्लान में ग्रीन पार्क, चाइल्ड पार्क,  रॉक गार्डन, डिजनी पार्क का निर्माण करवाया जाए. 

 धनोल्टी एवं ऋषिकेश से वाया चंबा से नई टिहरी  तक सड़क मार्गों के समीप व्यू प्वाइंट बनाए जाएं. 

टीएचडीसी गेस्ट हाउस के पीछे वन स्थल मे  चिड़ियाघर निर्मित करना एवं सुमन पार्क का विस्तार, सूरी देवी मंदिर एवं टीएचडीसी अतिथि गृह के समीप स्थित पार्किंग का विस्तार,  पड़ियार भवन के समीप पार्किंग का निर्माण,  जिला कलेक्ट्रेट  के समीप कलेक्ट्रेट की ओर आने वाली एवं डीएफओ के  बंगले की ओर जाने वाली सड़क के मध्य नव  पार्किंग का निर्माण किया जाए. 

 नई टिहरी नगर के लिए ग्रेविटी पेयजल योजना बनाने के साथ ही  कोटी कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति को मिनी ट्यूबवेल बनाने का प्रस्ताव निदेशक के सम्मुख रखा गया जिस पर निदेशक ने विचार करने और शासन के समक्ष प्रस्ताव रखने की बात कही. 

इस मौके पर पर्यटन अधिकारी सुरेश कुमार यादव, दिनेश डोभाल, लक्ष्मी भट्ट, ज्योति प्रसाद, कर्म सिंह तोपवाल, ओम प्रकाश रतूड़ी, शीशराम थपलियाल उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top