रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष सोनू नेगी (प्रिंस )को उत्तरप्रदेश में भी क्षेत्रीय संगठन मंत्री का पदभार सौंपा गया.
उत्तरकाशी जिले के राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष सोनू नेगी (प्रिंस )को संगठन ने उनके कार्यशैली को देखते हुए उत्तराखंड अध्यक्ष के साथ साथ उत्तरप्रदेश में भी क्षेत्रीय मंत्री का पद भी सौंप दिया है.
संगठन ने इनकी विश्वनीयता व् ईमानदार छवि को देखते हुए उत्तराखंड के साथ साथ उत्तरप्रदेश का कार्यभार भी दिया. संगठन ने विश्वास जगाते हुए कहा सोनू नेगी उत्तराखंड व् उत्तरप्रदेश में संगठन कि सही निति व् विचारधारा को आमजनमानस तक पहुचायेंगे


