Team uklive
बीरोखाल :राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेदीखाल में दो डाक्टर नियुक्त है जिनके नाम डाक्टर मोनिका चौधरी और डाक्टर अंशुमन द्विवेदी जो कई दिनों से अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित चल रहे हैं।डाक्टर मोनिका चौधरी एक महीने से गायब हैं कहा जा रहा है कि सी सी एल पर हैं तथा दूसरे डाक्टर अंशुमन द्विवेदी भी 27/06/2021 से सी एल पर बताया जा रहा है जबकि अवकाश के लिए अर्जी प्रभारी चिकित्साधिकारी बीरोखाल के पास नहीं आयी।
दोनों डाक्टरो द्वारा मनमानी व लापरवाही की जा रही है।
स्थानीय जनता परेशान है वे कहते हैं कि मामले की तहकीकात की जाये कि ये दोनों डाक्टर कहाँ है?
इस प्रकरण की शिकायत स्थानीय समाज सेवी शैलेन्द्र सिंह रावत निवासी भरोली ने जिलाधिकारी गढ़वाल से की है.
अब देखना होगा प्रशासन कब जागेगा और उक्त दोनो डॉक्टर पर कार्यवाही कब तक करेगा.


