रिपोर्टिंग::सत्यप्रकाश डोडियाल
घनसाली : पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि घनसाली की जन समस्याओ की पैरवी अपने एमएलए कार्यकाल से करते आ रहे हैं इसी तरह के प्रकरण के संदर्भ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर घनसाली में विधुत वितरण खंड सृजित करने, रूद्र प्रयाग और टिहरी जिले से लगे चिरबटिया आई टी आई का संचलन जन हित मे सुरु करने की सहित कई अन्य मांगो करवाई की मांग की है। आर्य ने कहा कि हैं घनसाली आपदा की दृष्टि में अति संवेदनशील क्षेत्र है। कोई भी आपदा के दौरान विधुत आपूर्ति ठप हो जाति हैं।
ऐसे में उपखड कार्यलय को उच्चीकृत कर विद्युत वितरण खंड सृजित किया जाना जनहित में जरूरी हैं । लबे समय से बन्द पड़े आई टी आई चिरबीटिया सुरु करने की मांग की हैं। जिससे छात्रों को तकनीकी शिक्षा मिले सके।



