रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : ऑल वेदर रोड के डंपिंग जोन से डौंर और तानगला गांव में मलबा घुसने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार शाम चंबा उत्तरकाशी रोड पर जाम लगा दिया ग्रामीण को समर्थन के लिए पूर्व मंत्री दिनेश धनै भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान डंपिंग जोन में मलवा नहीं डाला गया। और अलग-अलग स्थानों पर मलबा डाल दिया गया
जिससे अब बरसात के सीजन में मलवा गांव में घुस रहा है।



