Team uklive
टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने आज जिला मुख्यालय में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को ग्राम प्रधानों का 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा और प्रभारी मंत्री से ग्राम प्रधानों की मांगों को सरकार से निराकरण कराने की मांग की। और कहा कि प्रधान संगठन लगभग 2 वर्ष पूर्व से सरकार से अपनी 12 सूत्री मांग पूरी करने की गुहार लगा रहा है परंतु सरकार द्वारा अभी तक ग्राम प्रधानों की एक भी मांग को नहीं माना गया। हमेशा ग्राम प्रधानों को सिर्फ आश्वासन के ऊपर आश्वासन दिए जा रहे हैं जिससे जनपद और प्रदेश के समस्त प्रधानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा की यदि सरकार शीघ्र अति शीघ्र ग्राम प्रधानों की मांगों का हल नहीं निकालती है तो समस्त प्रधानों को जिला मुख्यालय और प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जयेंद्र पडियार, गब्बर नेगी,संदीप रावत,मोहन डोभाल,
विकास जोशी, महावीर कैंतुरा, दीवान पडियार सहित प्रधान संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।