Team uklive
ऋषिकेश : बाबा जोध सिंह महाराज , स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा और हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने स्कूल शिक्षकों एवं प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हरेला पर्व परंपराओं और संस्कृति से जुड़ा पर्यावरण संरक्षण का पर्व है। पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों व आसपास पौधारोपण कर इनकी नियमित देखभाल करने का आह्वान किया साथ उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार संपन्नता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सुख, समृद्धि और जागरूकता का पर्व भी है। नई पीढ़ी को भी पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना होगा।
इस अवसर पर विनोद बिजल्वाण, स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, दिनेश पैन्यूली, जितेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, लोकेंद्र सिंह कैंतूरा, पूरन सिंह रावत, विकास, राजबाला नौटियाल, स्मिता गर्ग, ज्योति पंवार, पूनम चौहान, जूही सचदेवा आदि शिक्षक गण मौजूद थे ।



