लिपूलेख चायना बोर्डर सडक यातायात के लिए खुली

Uk live
0

रिपोर्ट:  नदीम परवेज़ धारचूला

पिथौरागढ़ : लिपूलेख चायना व्यास घाटी में किलोमीटर  12 तक Chankan गांव के पास तक रोड पूरी तरह से खुल गई है । आगे बुद्धि से गूंजी तक भी रोड पूरी तरह से खुला हुआ है । बुद्धि और Chankan के बीच के इलाके में बहुत सारे स्लाइड्स आ रखे हैं । जिसको की साफ करने का काम बीआरओ बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है । उम्मीद है कि 2 दिन में बुद्धि गाव और Chankan के बीच का रास्ता भी जल्द खुल जाएगा । Chankan इलाके में बहुत ज्यादा  लगातार स्लाइड्स आ रही हैं,  ऊपर से पत्थर भी गिर रहे हैं । इसके कारण साफ करने का कार्य में थोड़ी कठिनाई आ रही है । लेकिन फिर भी बीआरओ के जवान लगातार इन को ठीक कर रहे हैं । उम्मीद है तीन से चार दिन के भीतर यह स्लाइड्स भी ठीक हो जाएगा । लगातार बारिश होने के कारण स्लाइड्स बार-बार आ रहा है । इसके कारण स्लाइड्स क्लियर करने में दिक्कत हो रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top