कुलागाड नाले का बड़ा पुल बहा

Uk live
0


रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला

पिथौरागढ़ : आपदा प्रबंधन विभाग ने धारचूला के कुलागाड नाले में बना बडा सिमेटं पुल यानी RCC Birej कल रात्रि की भयंकर बारिश में बह गया की सूचना जारी की है । समूल रुप से पुल  नदी में समा गया है ।  धारचूला उच्च हिमालई क्षेत्र के सभी गांवों का सम्पर्क आज से बन्द होगया है । 

बीआरओ कब तक इस आपदा की बड़ी चुनौती को बना पाता है । पुर्व में भी उक्त नाला तबाही मचा चुका है लोहे का बैली बि्रज भी कुछ साल पहले आपदा की भेंट चड गया था ।उसके बाद पक्का पुल बना जो आज आपदा ग्रस्त हैं ।

समय रहते नालों की साफ सफाई होनी आवश्यक है ।

चैलाइजैशन हो तो नालों के बोल्डर कम तबाही मचा सकतें हैं शुरुआत में ही आपदा का जोर बन गया है ।दैखना है कि ईस बरसात में अभी बारिश कया कया रंग दिखाती है ।

प्रशासन अलर्ट है पर ईश्वर के इस लीला का कोइ तोड नही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top