रिपोर्टिंग:: सत्य्रकाश डोंडियाल
घनसाली : आईटी सेल के प्रभारी जीतेन्द्र मारू ने घनसाली कांग्रेस कमेटी के साथ में एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
दिनेश लाल एवं कांग्रेस कमेटी ने जितेंद्र मारू का स्वागत किया उसके बाद जीतेंद्र मारू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पैट्रोल, डीजल ,गैंस, बेरोज़गारी, बढ़ती मंहगाई के विरोध में उत्तराखंड सरकार का पुतला जलाया गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए।
इस दौरान घनसाली क्षेत्र में अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डा. प्रकाश चन्द्र , दिनेश लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य,सूर्य प्रकाश रतूड़ी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी ब्लाक अध्यक्ष, बालगंगा , भिलंगना, आनद प्रशाद ब्यास पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अबाल सिंह बिष्ट पूर्व जेस्ट उप प्रमुख, शिवेंद्र रतूड़ी आईटी सेल के विधान सभा प्रभारी ,जसवीर सिंह नेगी,उतम सिंह रावत, नित्यनद कोठियाल, कांग्रेस के बरिस्ट लोग मौजूद रहे, और प्रदेश कांग्रेस सचिव मुनि देवी धाविर सिंह बिष्ट सोहन लाल परोपकारी पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य, मौजुद रहें।
इस मौके पर दिनेश लाल ने कहा सरकार की नाकामी और महगाई, बेरो़गारी से जन मानस परेशान हैं और जनता परिवर्तन चाहती है।



