रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी ( भिलंगना घुत्तू ): ग्राम रगड़ी सांकरी हिमकुडा घुत्तू में ट्राउट मत्स्य पालन का कार्य चल रहा था जिसमें मार्च 2021 में ट्राउट मत्स्य बीज डाला गया जो कि जुलाई 2021 तक लगभग 20 ग्राम से 50 ग्राम तक के वजन का हो चुका था जो लगभग 1500 किलोग्राम लगभग 15 कुंटल हो चुका था परंतु 20 जुलाई की रात्रि 2:00 बजे हुई प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली गिरने व भूस्खलन होने से जल स्रोत का पानी अत्यधिक गंदा एवं अधिक मात्रा में ट्राउट पालन में आने से लगभग 35000 ट्राउट की मृत्यु हो गई जिसमें नैलचामी मत्स्य सहकारी समिति के संजीव कुमारने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.



