रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : शनिवार को शान्ता देवी (पीड़िता) टिपरा निवासी, ब्लाक डुण्डा उत्तरकाशी द्वारा राजस्व चौकी जुणगा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि ग्राम प्रधान (ग्राम टिपरा) के साथ स्थानीय ग्रामीण जिनकी संख्या 16-17 थी. ग्राम प्रधान व् अन्य लोगो के द्वारा गांव का रास्ता बनाने हेतु उनके मकान को क्षतिग्रस्त (तुडवाया) गया विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा उनकी सास से गाली-गलौज व मारपीट की.
तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान टिपरा सीमा गौड व अन्य लोगों के खिलाफ धारा 323/427/447 भादवि व 3/10 SC/ST Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस पर संज्ञान लेते हुए राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को यह मामला सुपुर्द किया. उत्तरकाशी हीरालाल बिजल्वाँण पुलिस उपाधीक्षक ने इस पर एक्शन लेते हुए , मामले से सम्बन्धित मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान टिपरा सीमा गौड़ को कल देहरादून से गिरफ्तार किया ।
साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 147/504/506 IPC व 3(1)(द) SC/ST Act की बढोतरी की गयी। गिरफ्तार महिला प्रधान को आज माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अपील कि गई है. इस मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है, आम जनता/स्थानीय लोगों से अपील है कृपया उक्त मामले को सोशल मीडिया व अन्य किसी माध्यम से यदि उक्त प्रकरण मे किसी के द्वारा कोई भ्रामकता/अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई देवेन्द्र सिंह पाल- थाना धरासू.सिपाही अरविन्द गिरि- थाना धरासू,महिला सिपाही दीपिका राणा- थाना धरासू मौजूद थे.


