गजा तहसील के घंडियाल डांडा में स्थित घण्टाकर्ण मन्दिर में कोरोना की समाप्ति व विश्व शान्ति के लिए तीन दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ प्रारंभ हुआ

Uk live
0

रिपोर्ट : यशपाल सजवाण 

 चम्बा : गजा तहसील के घंडियाल डांडा में स्थित घण्टाकर्ण मन्दिर में करोना की समाप्ति व विश्व शान्ति के लिए तीन दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ प्रारंभ हुआ।यज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं ने घन्टाकर्ण भगवान के दर्शन किये।इस अवसर पर मंदिर परिसर में फलदार पौधा रोपण भी किया गया।

शुक्रवार को गजा तहसील के घंडियाल डांडा में नवनिर्मित  घण्टाकर्ण मन्दिर में तीन दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ ढोल दमो के साथ प्रारंभ हुआ।ढोल दमो पर देवता के पस्वा कुलवीर सजवाण, दीपक विजल्वाण,  राजेन्द्र सजवाण , सुभाष सजवाण ने नाचते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया। पहले दिन रुद्राभिषेक में टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने

भाग लेते हुए कहा कि घण्डियाल डांडा  के घन्टाकर्ण मंदिर में देश विदेश के भक्तों की श्रद्धा है।जो हर वर्ष घन्टाकर्ण के दर्शन को मंदिर में पहुँचते है। श्रद्धालुओं को पहले यहाँ पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था।इस समस्या के समाधान के लिए जिला पंचायत द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से सौलर पम्पिंग योजना का निर्माण कराया गया।कहा कि मंदिर के विकास के लिए जिला पचायत द्वारा हर सम्भव कार्य किया जायेगा।उन्होंने मंदिर परिसर के आस पास फलदार पौधों का रोपण भी किया।विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल सिंह सजवाण ने कहा की हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए मंदिर और मठो  सरक्षण आवश्यक है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य व मंदिर के ट्रस्टी रघुवीर सजवाण, बद्रीनाथ के पुजारी मनोज पांडे विजय प्रकाश विजल्वाण,पीएमओ के पूर्व डिप्टी सेकेट्री दिनेश विजल्वाण, बुद्धि सिंह रावत, लाखी राम विजल्वाण,

 अमित सजवाण, अशोक विजल्वाण आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top