रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : कांग्रेस के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही उस खबर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "चाल चरित्र और चेहरे"का नारा देने वाली भाजपा के नेता लगातार महिला हिंसा के अपराध में फंस रहे है, इससे भाजपा की छवि धूमिल होती दिख रही है, ओर उनके नेताओ के चेहरे बेनकाब होते जा रहे है।
हरिद्वार में ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर पर जिस तरह से भाजपा की ही एक महिला नेता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिस पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है ,ऐसे में निष्पक्ष जाँच ओर फेयर ट्रायल के लिए जरूरी है, कि विधायक का तत्काल इस्तीफा हो और भाजपा उन्हें निलंबित करें,
पूर्व में भी भाजपा के प्रदेश संघठन महामंत्री संजय कुमार पर भी दुष्कर्म का आरोप लगा था, ओर फिर द्वारहाट के विधायक महेश नेगी पर भी एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, ओर आरोप में विधायक को अपनी पुत्री का जैविक पिता भी कहा था।
इतने गंभीर आरोपों पर भी भाजपा कोई कार्यवाही अपने नेताओं पर नही करती है, ओर चाल चरित्र और चेहरे का नारा नाहक ही देती है।