रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : बनबसा ५७ वी वाहिनी एसएसबी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेड श्री बृजपाल सिंह नेगी के दिशा निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की ए कंपनी धनुष पुल प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में वन विभाग खटीमा रेंज के वन दरोगा रमेश चंद आर्य तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा शनिवार को वन क्षेत्र की खाली पड़ी भूमि पर फलदार छायादार फूल २०० बाल पौधों का पौधा रोपण किया गया इस मौके पर एसएसबी की ए कंपनी धनुष फुल की तरफ से सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह धामी राजकुमार मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार अंग्रेज कुमार तथा अन्य जवान वहीं वन विभाग की तरफ से भजन सिंह देव भैरव सिंह बिष्ट विवेक कुमार चंचल सिंह तथा स्थानीय लोगों में विनोद भारतीय रामू जोशी रामू भट्ट एवं अन्य जन उपस्थित थे एसएसबी और वन विभाग की यह अनूठी पहल की समस्त क्षेत्रवासियों ने सराहना की


