वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : आज चार धामों के पुरोहितो के अनशन को लेकर आज एक माह हो चूके हैं. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से आग्रह किया है इस देवस्थानम बोर्ड को निरस्त किया जाये.
परोहितो ने कहा सरकार हमारे धरने को हल्के में ना ले. पुरोहितो ने सरकार कि मंशा पर भी उठाये सवाल. कहा सरकार को चार धामो में विकास का प्रारूप लाये जिससे चार धामों का विकास हो. अगर सरकार को चार धामों से टेक्स चाहती है हम सरकार का खुले तौर पर सर्मथन करते है.
वही दूसरी और पुरोहितो ने सरकार मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा सरकार कि नजर हमारी दान पेटी पर नजर गड़ाए हुए है. ये सोच सरकार कि बहुत निंदनीय है. पहले सरकार को हमारे इतिहास को जानना होगा. तब निर्णय ले सरकार.



