रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : देवस्थानम बोर्ड के खिलाप चार धाम पुरोहितो का धरने को लेकर एक माह सात दिन हुए. राज्य सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड में नामित सदस्यों को लेकर चार धामों के परोहित ने सदस्यों का किया बहिष्कार.
उत्तराखंड सरकार द्वारा देवा स्थानम बोर्ड में रखे नामित सदस्यों को लेकर चार धामों के पुरोहित नाराज दिखे. जिसको लेकर पुरोहितो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा. ये नामित सदस्य जो राज्य सरकार ने देवस्थानम बोर्ड में रखे है. इनका चार धामों से कोई संबंध नहीं है.
गंगा पुरोहितों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राज्य सरकार ने गंगोत्री धाम से देवस्थानम बोर्ड में नामित सदस्य रखा है. उनका गंगोत्री मंदिर के पुरोहितो से कोई संबंध नहीं है. सरकार ने किस आधार पर इनको बोर्ड का सदस्य बनाया है. इसका उल्लेख करे सरकार.
इसी प्रकरण में आज पुरोहितो ने देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों का पुतला दहन किया. अब इस आंदोलन में पुरोहितो के साथ, साथ महिलाये भी इसका हिस्सा बनती दिख रही है. आज महिलाओ ने पुरोहितो के साथ आंदोलन में भाग लेकर अपनी उपस्थति दर्ज कर दी है. महिला व् पुरोहितो ने साथ मिल कर
आज देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों का पुतला दहन किया.