जल जीवन मिशन पर लगा पलीता शुरू के रूझान आने लगे

Uk live
0

 Team uklive

रिखणीखाल :  रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम द्वारी में सत्तर के दशक में एकल पेयजल योजना लगभग पांच किलोमीटर चलती आ रही है।अब दो दशक से यह योजना ग्राम पंचायत के अधीन है।वर्तमान में सर्वेक्षण के अनुसार 169 परिवार पेयजल निगम ने चिन्हित किये,अब इस वैश्विक महामारी में बाहरी शहरों से नौकरी पेशा छोड़कर काफी परिवार बढ गये हैं।

यहाँ पर एक राजकीय इन्टर कॉलेज,एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,दो उप स्वास्थ्य केन्द्र,एक ऑगनबाडी केन्द्र,डाकघर तथा एक मिनी बाजार भी है।कॉलेज में लगभग 350 छात्र छात्राये,बीस पच्चीस अध्यापक,स्वास्थ्य कर्मी,आदि नौकरी पेशा वाले है जिससे इन लोगो को भी पेयजल की भारी दिक्कत होती है ।पर्याप्त पानी नही होता तथा पानी के अभाव में कोई भी कर्मचारी यहाँ रहने को खुश नही रहता।राजस्व उप निरीक्षक केन्द्र होते हुए भी वे यहाँ रहने को राजी नहीं है।उन लोगो की वाणी से साफ सुना जाता है कि यहाँ पानी की परेशानी है।

इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी व वन पंचायत सरपंच विनोद मैन्दोला ने 06/04/2021को मुख्य मंत्री को एक पत्र भेजा था लेकिन उस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।इनकी मांग है कि अगर जल जीवन मिशन को पैनी धार देनी है तो इस क्षेत्र के लिए पम्पिग योजना पर विचार करना होगा वरन मिशन खत्म व धड़ाम हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top