रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : शनिवार को एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान को उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बनने पर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, नई टिहरी में कांग्रेस जनों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व और उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर जी एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी सहित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय प्रीतम सिंह जी सहित शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा की आने वाले समय में युवक कांग्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में जिस तरह से इस प्रदेश का बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है,उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने 2017 में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार मांगी और बेरोजगार नौजवानों से वादा किया कि प्रत्येक साल दो लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देंगे लेकिन जिन बेरोजगारो को कांग्रेस सरकार में काम भी मिला था,आज वह सब लोग घर बैठे हुए हैं।हताश और निराश हैं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है,उसे और मजबूत करना होगा। लखबीर चौहान इस दिशा में जनपद के नौजवानों को पार्टी की रीति और नीति के साथ जोड़ने का काम करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय गुनसोला और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरारीलाल खंडवाल ने कहा कि 2022 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल ने कहा कि सरकार जनमानस को धोखा दे रही है।कोविड-19 बीमारी में जनता को किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई और आज हर व्यक्ति सरकार के झूठे और कोरे वादों को समझ चुका है।
इस अवसर पर नगर पालिका सभासद एवम शहर महासचिव सतीश चमोली, शहर प्रवक्ता दीपक चमोली, शहर महासचिव शैलेंद्र कांत,सचिन कटारिया,मयंक जुयाल, जयवीर सिंह रावत,गब्बर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।


