रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने आपदा पीड़ित ग्रामीणों को 3 करोड़ 84 लाख के चेक बांटे। आपदा पीड़ित ग्रामीण बड़ेथी व कांसी गांव के है।
मंगलवार को विधायक केदार सिंह रावत ने आपदा पीड़ित गांव बड़ेथी व कांसी के ग्रामीणों को विस्थापन के चेक वितरित किए। जिसमें बड़ेथी के 94 ग्रामीणों को 3 करोड़ 34 लाख व कांसी गांव के 12 ग्रामीणों को 50 लाख की धनराशि के चेक वितरित किये गए।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में भारी बरसात के चलते गांव में दरार आ गई थी जिस कारण काफी मकान भी क्षतिग्रस्त हुए थे। भूवैज्ञानिकों के दृष्टिगत ग्रामीणों को पास के ही सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्वान,उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी सहित अन्य भी उपस्थित थे।


