रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : समूण फॉउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल बौराड़ी टिहरी गढ़वाल में एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाया गया. समूण फॉउंडेशन के विशिष्ट सदस्य कमल जोशी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राय एवं मण्डल अध्यक्ष उदय रावत मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत नरेश नेगी की मौजूदगी में यह जीवन रक्षक उपकरण चिकित्सालय को प्रदान किया गया। उत्तराखण्ड एशोसिएशन ओमान के उपाध्यक्ष शिव बहुगुणा द्वारा इन उपकरणों हेतु वृहद वित्तीय सहयोग किया जा रहा है। सी.एम.एस श्री डा0 राय उदय रावत विजय कठैत नरेश नेगी ने इस उपकरण हेतु संस्था व् शिव बहुगुणा जी का धन्यवाद किया व् सहयोग को कोविड की तीसरी लहर की चुनौती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


