रिपोर्ट -- नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला : ग्राम पंचायत रांथी धारचूला को जोड़ने वाली सड़क तीन दिनों से बंद पड़ी है। सम्बंधित विभाग बंद मोटर मार्ग को खोलने पर लापरवाही बरत रहे हैं।
आज महासंघ टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष केशर सिंह धामी के द्वारा
लोक निर्माण विभाग के जेई आशुतोष बर्मा से टेलीफोन पर सम्पर्क कर बंद मोटर को खोलने का आग्रह किया तथा उनके द्वारा दो दिन में बंद सड़क को खोलने का आश्वासन दिया गया है।
सड़क बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फल सब्जी दुध बाजार तक नहीं पहुंच पा रहा है ।सडक बंद होने से खाद्य सामग्री गांवों तक नहीं पहुंच पा रही है।
उपर से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का निर्माण कार्य भी हो रहा है। दूसरी सडक कटिंग का मलवा आने से सडक जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हमारे द्वारा कार्यदाई संस्था एन, पी, सी, सी को भी सूचित करने के बाद भी सडक का मलवा नहीं हटाया जा रहा है। बंद सडक को खोलने के लिए एन ,पी सी, सी अवर अभियंता श्री अजय डोभाल जी से टेलीफोन पर सम्पर्क किया तो बंद सडक लोक निर्माण विभाग की है.। कहकर खोलने से मना कर दिया। सडक खराब एन पी सी सी के सडक कटिंग के मल्वे से ज्यादा हो रही है ।
एन पी सी सी के अवर अभियंता श्री अजय डोभाल से आग्रह किया गया मगर बंद सड़क को खोलने मे सहयोग करने के बजाय हमारी सड़क का निर्माण कार्य आगे बढ़ गया है । अब हम सडक नहीं खोल सकते हैं। कहकर पल्ला झाड़ लिया। बाहरी लोगों का व्यवहार स्थानीय ग्रामीणों के साथ नकारात्मक है।
इन्हे कुछ लेना-देना नहीं है मात्र अपने काम से मतलब है। पिछले दिनों ग्राम पंचायत जुम्मा मे भी सडक निर्माण ठेकेदार के द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को चैलेंज किया गया है।
ऐसे ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के व्यवहार से ग्रामीणों को भारी आक्रोश पैदा हो रहा है।
जिससे यहां अप्रिय घटनाओं का होने जैसा माहौल बन रहा हैं।
हमारा शासन प्रशासन से आग्रह है कि समाज व क्षेत्र का अहित करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
जिससे क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्थाएं कायम रह सके।
केशर सिंह धामी उपाध्यक्ष महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल उत्तराखंड धारचूला


