रिपोर्ट --नदीम परवेज़
धारचूला : राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सीमांत के त्रिकोण व्यास घाटी के टैक्सी चालक एवं मालिक कल्याण समिति द्वारा आज उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया गया ।
स्थानीय विरेंद्र नबियाल का कहना है की छियालेख से लोग चोरी छुपे प्रतिबंधित क्षेत्र गुजी,कुटी ,ओम पर्वत आदी स्थानों मैं प्रवेश कर रहें कोराना कि दृष्टिगत ओर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह प्रवेश घातक है
बुद्धि गांव में एक पुलिस चेकपोस्ट बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक है । टैक्सी यूनियन संरक्षक विरेंद्र नबियाल ने कहा की धारचूला से अनाधिकृत प्रवेश से क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों को ही खतरा है ।
क्योंकि पुलिस इस लिये आवश्यक है कि उनका लोकल लोगों के साथ टच रहता है । आइटीबीपी या अन्य अर्धसैनिक बल बाहरी घुसपैठ को पहचान नहीं या समझ पाने में सक्षम नहीं होते हैं ।क्षेत्र में केवल लोकल लोगों को ही आने जाने का अनुमति हो ।बाहरी प्रवेश अनुमति अनुसार हो या बन्द किया जाय । टैक्सी चालक मालिक ऐशोसियन कि बैठक में निम्नलिखित लोगों ने भाग लिया और उपजिलाधिकारी धारचूला को ज्ञापन विरेंद्र नबियाल के नेतृत्व में सौंपा. इस मौके पर संरक्षक वीरेंद्र सिंह नबियाल, संरक्षक इंद्र सिंह नपलच्या अध्यक्ष दिवान सिंह नबियाल, महासचिव सुरेश सिंह गुन्जियाल कोषाध्यक्ष सुभाष सिह, कृष्णा सिंह गरबियाल
के साथ-साथ टैक्सी यूनियन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।


