बनियानी गावं, भदूरा पट्टी, प्रतापनगर के दूसरे सफल निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य पैन्यूली, प्रधान प्रतिनिधि बनियानी रावत, प्रधान पोखरी महेश लाल जी द्वारा किया गया

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी ( प्रतापनगर ): बिन्दु संस्था के संस्थापक सदस्य, सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने  रविवार  २० जून को भदूरापट्टी के बनियानी गाँव में संपन्न हुये दूसरे चिकित्सा शिविर के विषय में जानकारी हुए बताया कि शिविर का सफलता पूर्वक संचालन हुआ  जिसके लिए मैं स्थानीय कार्यकर्ताओ, सहयोगी सक्रिय ग्राम प्रधानो के साथ ही ग्रामीणों के सम्मिलित प्रयास की सराहना करता हूँ|  शिविर में महिलाओं व् बच्चो के साथ ही वयोवृद्ध ग्रामीणों ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच कर निशुल्क दवाईयां ली|

 चिकित्सीय परामर्श के साथ ही 65-70 वर्षीय कई ग्रामीणों के शुगर जाँच भी करवाई गयी| समाचार लिखे जाने तक (दोपहर 01.30 तक) लगभग 120 लोगो ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया| 

श्री पैन्यूली  ने आगे बताया की, बनियानी के इस चिकित्सा शिविर का औपचारिक उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य  रीना  पैन्यूली, बनियानी के प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह रावत, पोखरी के ग्राम प्रधान  महेश लाल जी द्वारा सम्मीलित रूप में किया गया| अपने सम्बोधन में क्षेत्र पंचायत सदस्य  रीना पैन्यूली ने प्रतिष्ठित अनुभवी डॉ एच.एस.शेखावत, उनकी टीम और सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली का बहुत बहुत धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को शिविर में मेडिकल परीक्षण, अनिवार्य निःशुल्क दवाओं के साथ ही ब्लड शुगर जाँच की भी व्यवस्था से अतिरिक्त सुविधा के लाभों को लेने के लिये भी प्रोत्साहित किया|  

श्री पैन्यूली  ने आगे बताया कि  सभी निःशुल्क चिकित्सा शिविरो को “सक्षम प्रतापनगर” के स्थानीय कार्यकर्ताओ, ग्राम प्रधानों व् अन्य वरिष्ठ प्रतिष्ठत ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जा रहा है | कोरोना काल में इस तरह से स्थानीय स्तर पर ही युवाओं के सहयोग से मेडिकल कैंप की व्यवस्था करवाने का यह प्रयास काफी सफल रहा| इससे बाहरी लोगो के आने जाने से होने वाले संक्रमण के संकट को भी कम किया जा सकेगा साथ ही तमाम राजनैतिक दबावों के बीच भी सार्वजनिक कार्यो की जिम्मेदारी को सफलता से पूरा करना सीखते हुये  दिख रहे है |  वर्तमान संक्रमण काल को देखते हुवे यह जरुरी भी है की पहाड़ के दूर-दराज के गांव में निशुल्क मेडिकल सेवा शिविर लगाया जाये|  लेकिन साथ ही संक्रमण के कारणों को समझते हुवे यह भी जरुरी है की पूरी सावधानी से स्थानीय मानव संसाधनों व् संचार तकनीकी का ही अधिकतम इस्तेमाल किया जाये| इन परिस्थितियों में इन निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का इस प्रकार से आयोजन एक सफल प्रयोग है| इसके लिए मैं, सहयोग कर रहे सभी ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं व् सहयोगी जनप्रतिनिधियो को धन्यवाद देना चाहूँगा| आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को सफलता पूर्वक दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिये किसी भी संस्था-संगठन या व्यक्ति को इस प्रकार सहयोगी प्रयासो की हमेशा ही जरुरत होती है|  
चिकित्सा शिविर को सफल बनाने मे कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान  जीत सिंह रावत, महेश पैन्यूली, पंकज पैन्यूली, अगेल सिंह चौहान, ललित सिंह पोखरियाल, घनश्याम, सुषमा देवी, चन्द्र देवी राजेश पोखरियाल आदि सभी शिविर में लगातार कार्यरत रहे और सहयोग दिया|  कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान  जीत सिंह रावत ने कहा की क्षेत्र में होने वाले किसी सार्वजानिक कार्य में यहाँ के सभी सक्षम कार्यकर्ता सहयोग करते रहेंगे| साथ ही अगले विस्तार के बारे में बताया की चिकित्सा शिविर को भदूरा पट्टी के बाद प्रतापनगर के अन्य क्षेत्रों में भी लगाया जायेंगा|  

        सीए राजेश्वर पैन्यूली समाजसेवी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top