रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नरेंद्रनगर - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के द्वारा टिहरी जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा की नरेंद्रनगर क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियों व अव व्यवस्था को देखते हुए 18 से 45 वर्ष के आम जनमानस के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड सेंटर भंगेली (खाड़ी) तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाव की देवी गूलर, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बच्छेली खाल देवप्रयाग रोड केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा और यदि उक्त केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था होती है तो उक्त केंद्रों के आस पास के ग्रामीणों के साथ साथ अन्य ग्राम सभा के लोगो में भी टीकाकरण लगाने में दिलचस्पी बढ़ेगी जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण लगाने में रुचि दिखाएंगे, ज्ञापन देने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व नरेंद्र नगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य मानवेन्द्र सिंह, नरेंद्रनगर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी, सभासद नगरपालिका परिषद नरेंद्र नगर विजय धमांदा व वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


