मानसून आते ही गजा प्रशासन हुआ अलर्ट

Uk live
0

Team uklive

 गजा :मानसून आते ही तहसील गजा प्रशासन अलर्ट हो गया है । अभी लगातार दो दिनों से भारी बारिश व मानसून के आने वाले दिनों के लिए तहसील गजा के नायब तहसीलदार  उपेन्द्र सिंह राणा व राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ने भागीरथी नदी किनारे रहने वाले गांव पलाम दंदेली , भासौं , सिरोली , गैरोगी  , बंडरिया , सैण , पयालगांव , डोभाल गांव , कोटेश्वर , सौंटियालगांव तक के परिवारों को वाहन से जागरूक करते हुए नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है । राजस्व उप निरीक्षक  विनोद सिंह राणा व  नायब तहसीलदार  उपेन्द्र सिंह राणा ने आज वाहन से प्रचार प्रसार करते हुए कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है नदी के किनारे  ना जाये तथा अपने पशुओं को भी ना जाने दें ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top