खबर का असर : गजा मे छतिग्रस्त पेयजल लाइन को किया ठीक साथ ही गजा मार्ग भी आवाजाही हेतु खुला

Uk live
0

 Team uklive


गजा : गजा टि०ग० नरेंद्रनगर विकास खंड के अंतर्गत रौन्देली बाहुल्य ग्राम्य पेयजल आपूर्ति जो विगत तीन दिन से बन्द पड़ी थी ।गजा तमियार तितली निर्माणधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चलते वर्षा के कारण सड़क का पुस्ता टूटने भूखलन मलवा बहने से गांवों को जाने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की खबर आपके प्रिय चेनल ukliveuttrakhand मे प्रमुखता से प्रकाशित होने पर प्रशासन के तुरंत हरकत में आने से जल संस्थान यूनिट कार्यालय गजा के जे०ई० सिरियालअपनी टीम लेकर क्षेत्रीय पटवारी नौटियाल ओडाडा की मौजूदगी में व ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर वितरण होज पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो पायी जिसे कल प्रातः 05बजे से गांवों को जाने वाली पेयजल लाइनों मे  जल आपूर्ति हेतु खोला जाएगा । दूसरी तरफ सड़क मार्ग भी गजा  के लिए आवाजाही हेतु खोल दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top