हरिद्वार महाकुम्भ में कोरोना टैस्टिंग के नाम पर हुए महाघोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : हरिद्वार महाकुम्भ में कोरोना टैस्टिंग के नाम पर हुए महाघोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। 


इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण ने राज्य की भाजपा सरकार  पर भ्रष्टाचार पर लिप्त होने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि कुम्भ घोटाले से राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की पोल खुल गयी है, दिन में जीरो टॉलरेन्स ओर रात को भारी बैलेंस के साथ चलने वाली ये सरकार अब कोरोना जैसी गंभीर आपदा में अवसर तलाश रही है।


 उन्होंने इस घोटाले की सिटींग जज से उच्चस्तरीय जांच करवायेजाने की मांग की। 


इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के विजेंद्र गुसाईं, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, शीशपाल पोखरियाल, विजेंद्र नौटियाल, सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, देवराज बिष्ट, भूपेश कुड़ियाल,  कमली भंडारी, पवित्रा राणा, राखी, गंगा पंवार सहित युवा कांग्रेस के गोपाल भंडारी, राकेश रावत, सुधीश पंवार, आदि अनेक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top