धारचूला के जुम्मा गांव में सड़क निर्माण के ठेकेदार नैनी वैली कंस्ट्रक्शन के खिलाफ मुकदमा

Uk live
0


रिपोर्ट --नदीम परवेज़

 धारचूला : धारचूला के जुम्मा गांव में नैनीवैली कंस्ट्रक्शन के  ठेकेदार द्वारा सडक निर्माण में बरती लापरवाही का नतीजा उक्त गांव के प्रेम सिंह का परिवार भुगत रहा है ।

सडक निर्माण के समय जेसीबी मशीन के रोड  कटींग के समय गिरे बड़े बोल्डरों की चपेट में कुछ  बच्चे आगये थे  । आनफान में धारचूला चिकित्सालय लाया गया और उनमें से प्रेम सिंह की लडकी को हल्द्वानी रिफर किया गया ठेकेदार ने  इलाज कि सहमती मोखिक में दी थी परन्तु ठेकेदार के प्रतिनिधि ने  बीच में ही  अपने हाथ खडे कर लिये  ।।।।।

 आज उक्त बालिका की टांग काटने की स्थिति आगयी हैं । बार बार उक्त ठेकेदार की हिल हवाली से नाराज़ होकर आज ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने उक्त बालिका कि मां लक्ष्मी देवी के साथ आकर धारचूला पुलिस थाने में उक्त ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कि है। ओर पुलिस ने फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लीया है।

 

 और ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी खुद भी उक्त गांव के निवासी हैं । उन्होंने  अपने स्तर से बालिका का इलाज हेतु आर्थिक मदद कि बात भी कही ।है और बालिका को इलाज हेतु बाहर भेजने की तैयारी कर ली है ।


       धन सिंह धामी (ब्लॉक प्रमुख )


उक्त महीला लक्ष्मी देवी जुम्मा गांव निवासी ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगायें है । ओर दूरभाष पर ठेकेदार द्वारा  इलाज न कराने को ओर धमकी दे ने कि बात भी कही है ठेकेदार द्वारा जो करना है करो कि बात की जा रही हे । उक्त ठेकेदार का एक विडियो पुर्व में भी वायरल हो रहा है जिसमें गांव वासियों को धमका रहा है । पुलिस ने फर्म के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है ।देखना है कया न्याय मिल पाता है या बालिका यूहीं रह जाती है ।


    लक्ष्मी देवी जुम्मा गाँव निवासी 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top