रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : गुरुवार दिनांक 10 को जून को नरेन्द्र नगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र राणा और दुर्गा राणा ने नरेंद्र नगर क्षेत्र के ग्राम सभा बनाली, कोटी, खेरागाड़ आदि गांवो गांवो का भ्रमण किया साथ ही ग्राम वासियो को कोविड 19 सामग्री सैनिटाइजर, मास्क व स्वास्थ्य सुरक्षा वर्धक दवाइयों का वितरण भी किया और समस्त ग्रामवासियों को अपील कर महिलाओं व बच्चों को सफाई के बारे मे भी जागरूक करवाया व भीड़ भाड़ वाली जगह में ना जाने की अपील की तथा घरों से बाहर जब भी जाए तो मास्क अवश्य पहनने की सलाह भी दी । कौन सी दवाई किस प्रयोग हेतु है, तथा किस उम्र के लोगों को दवाइयों का सेवन करना है इस चीज के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। ग्रामीणों ने अपनी सामान्य समास्या से भी उक्त लोगों को अवगत कराया जैसे सडक, कृषि के लिए खेतो मे पानी ना होना, बी. पी. एल. कार्ड का सत्यापन ना होना आदि समास्या रखी है। इसके मौके पर नरेन्द्र नगर के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राणा ,श्रीमती दुर्गा राणा व सामाजिक कार्यकर्ता ममन द्बिवेदी, राहुल भण्डारी, सोनु, कूलवीर सिंह, प्रेम सिंह उपस्थित थे । अंत में राजेन्द्र सिंह राणा ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


